उत्तराखंड
Trending

महाराणा प्रताप चौक के पास नहर में बहा व्यक्ति, झरने के जाल में फंसा मिला शव

Man died after being swept away in a canal near Maharana Pratap Chowk, body found trapped in waterfall

एक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक के पास नहर मे नहाते समय पानी में बह गया है तथा झरने के जाल में फंसा मिला। इस सूचना पर चौकी प्रभारी मालदेवता मय चीता पुलिस मौके पर पहुंची व 108 को सूचना दी तथा जाल में फंसे व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला तथा आस पास मौजूद व्यक्तियो से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति का नाम तुषार वर्मा पुत्र वीरेंद्र वर्मा निवासी ग्राम ओखला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष मालूम हुआ। जिस के परिजनों को सूचित किया गया । 

मौके पर आए परिजन की उपस्थिति में 108 एंबुलेंस की माध्यम से उक्त व्यक्ति को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button