प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्वयंसिद्धा EX ONGC ऑफ़िसर्स वाईवस एसोसिएशन (सोवा) ने 7 अक्टूबर 2023 को माँ रुक्मणी गऊशाला सेवा संस्थान गाँव सोड़ा सरोली थानो में सुबह 11बजे सोशल किया।
जिसमें लगभग 1लाख500 रूपये से
1 चारा मशीन
12 सिलिंग फेन
3 क्विंटल हरा चारा
25गायों की रस्सी
1 कुत्ते का पट्टा
20किलो पैडिगरी
कुत्ते के बिस्कुट , खाने का बर्तन
192 किलो चोकर
2 क्विंटल मूंग की चुरी
2 क्विंटल चने का ख़ान्डा
4 क्विंटल भूसा
3 क्विंटल हरी हरा चारा
10,000/- की दवाइयाँ
3 मैट गायों को बैठने के लिए
5kg Atta
8500/- सिमिंट और लेबर चारा मशीन लगाने के लिए
एक पुरानी वॉशिंग मशीन
एक पुराना सूटकेस
आदी सामान दिया गया
सदस्याओं ने गऊ माँ कीं आरती की
अपने हाथों से बनाई गेहूं की रोटी घी और गुड़ लगाकर खिलाई हरा चारा खिलाया एक घायल गाए जिसका ऑपरेशन के बाद एक पैर काट दिया गया था उसके कृत्रिम पैर लगाने के लिए 8000/-रूपये कैश दिये
इस गऊशाला में अश्वनी पांडे पिछले पाँच सालों से गायों की सेवा में लगे हुए हैं यहाँ पर ज़्यादातर गाएं एक्सीडेंट से चोट खाई हुई है या किसी बीमारी से ग्रस्त है जिसे उनके मालिक रास्ते में छोड़ देते हैं
स्वयं सिद्धा की 27 सदस्याएँ एक बस द्वारा इस गौशाला में पहुँची और वहाँ पहुंचकर उन्हें गायों को देखकर काफ़ी तक़लीफ हुई क्यों ऐसे बेसहारा पशुओं को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है हमारी सरकार से यही विनती है कि इनके लिए ज़्यादा से ज़्यादा शेल्टर्स खोले जाएं सरकारी तौर पर जहाँ पर इन सब की उचित देखभाल की जा सके
जिन गायों के रजिस्ट्रेशन नंबर है उन के मालिकों को दंड दिया जाए बीमार गायो को ऐसे लावारिस छोड़ने के लिए
समाज के लोगों से हाथ जोड़कर यही विनती है कि कृपया गऊशाला में जाकर कुछ समय उनकी सेवा में बिताएँ उनकी तकलीफों को समझें यह जागरूकता फैलाने के लिए सभी सदस्याएँ वहाँ पर मौजूद थी।
0 7 1 minute read