पर्यटन

Dehradun adventure: देहरादून में ऐसी जगह जहां था डाकुओं का डेरा और अब है पर्यटकों की मनपसंद जगह।

Dehradun adventure: A place in Dehradun where there was a camp of bandits and now it is a favorite place of tourists.

⁹उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी कई सारे पर्यटन स्थल हैं, जो देश विदेश के यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इन्हीं पर्यटक स्थलों में से एक है रॉबर्स केव जिसे लोग गुच्चुपानी के नाम से भी जानते हैं. यहां आकर आपको प्रकृति का एकदम अलग आभास होने वाला है. क्योंकि यहां घूमने आने पर आपके एडवेंचर का मजा दोगुना हो जाता है.

अंग्रेजो ने दिया था रॉबर्स केव नामगुच्चुपानी को अंग्रेजों के जमाने में रॉबर्स केव कहा जाता था यानी कि डाकुओं की गुफा. इसे डाकुओं की गुफा इसलिए कहते थे क्योंकि उस समय डकैती के बाद डाकू सामान सहित इन्हीं गुफाओं में छुप जाया करते थे. गुफाओं का रास्ता रहस्यमय होने के कारण अंग्रेज यहां पहुंच नहीं पाते थे और डकैत आसानी से बच जाया करते थे. इस गुफा को किसी जमाने में भारत के प्रसिद्ध डाकू मानसिंह का अड्डा भी माना जाता था. लेकिन आज यह जगह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में पहचानी जाती है. और लोग हजारों की संख्या में यहां पर प्रकृति का आनंद लेने पहुंचते हैं. इस ऐतिहासिक पर्यटक स्थल पर घूमने के लिए पर्यटकों को टिकट के रूप में ₹30 रुपए या ₹35 की रकम चुकानी पड़ती है. इसी के साथ यहां पर पानी में जाने के लिए चप्पल किराए पर ली जाती हैं और खाने की भी उचित व्यवस्था इस पर्यटक स्थल में मौजूद है.
गुच्चुपानी घूमने में कितना होगा खर्चगुच्चू पानी के लिए आपको मुख्य सड़क से 5 मिनट की दूरी पर पैदल चलना पड़ सकता है. अगर आप पैदल नहीं चलना चाहते तो रिक्शा कर सकते हैं. गुच्चू पानी का टिकट 30-40 रुपये के बीच में है. प्रवेश द्वार से बाहर ही आपको किराए पर चप्पल मिल जाएगी, जूते उतार कर ही अंदर जाएं क्योंकि पानी में आपके जूते भीग सकते हैं. किराये की चप्पल 10 रुपये में मिल जायेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button