पशुपालन विभाग द्वारा शुरू है। किए गए इस अभियान का मकसद आ निराश्रित जानवरों के प्रति प्रेम वी भावना को बढ़ाना, ऐसे जानवरों का कर ख्याल रखने के प्रति सजगता बढ़ाना है ।
इस अभियान में भाग लेने के लिए आवेदकों को अपनी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करना है तथा उसमें #selfiewithpets हैसटैग का इस्तेमाल करना है।
विभाग ने इसके लिए एक तीन सदस्यीय टीम का भी गठन किया है । यह टीम सभी आवेदनों की जांच करेगी तथा बेहतरीन कहानियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें 50 हजार, 30 हजार तथा 15 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। अभी इस अभियान के लिए प्रविष्ठियां भेजने की कोई अंतिम तिथि तय नहीं की गई है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि जिस तरह से इस अभियान में लोग बढ़चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं, वह बेहद ही महत्वपूर्ण है। इससे यह पता चल रहा है कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पशुप्रेमी बेहतर कार्य कर रहे हैं । उनके मुताबिक इन वीडियोज से दूसरे लोगों के मन में भी पशुओं के प्रति करुणा भाव बढ़ेगा ।