DehradunUncategorizedक्राइमवीडियो
Trending

वारदात– देहरादून में बढ़ता बदमाशों का आतंक, 10 से 12 लडको ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को जमकर पीटा,वीडियो वायरल।

Incident- Terror of miscreants increasing in Dehradun, 10 to 12 boys thrashed petrol pump salesman fiercely, video viral.

 

वारदात– देहरादून में बढ़ता बदमाशों का आतंक, 10 से 12 लडको ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को जमकर पीटा,वीडियो वायरल।

 देहरादून में खाकी से बेखौफ बदमाशों का आतंक, 10-12 युवको ने सैल्समैन को जमकर पीटा मंगलवार देर रात प्रेम नगर के केरी गांव स्थित कृष्णा फिलिगं स्टेशन पैटोल पम्प में बदमाशों का आतंक देखने को मिला। बता दे कि 10 से 12 युवकों ने सेल्समैन को जमकर पीटा जिसका सीसीटीवी फुटेज शोसल मीडिया पर जमकर वायरल‌ हो‌ रहा है।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युुवक एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रहे हैं।युवकों ने पेट्रोल पंप पर रखे स्टेड पीलर से मारपीट की। सेल्समैन कुलविंदर ने थाना प्रेम नगर में तहरीर दी। पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रेमनगर सीओ आशीष भारद्वाज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं दोनों से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है। 

 

पूरा मामला:–

कर्मचारी कुलवेंदर निवासी हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह प्रेमनगर के केरी गांव स्थित कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है। मंगलवार की रात करीब एक बजे वह एक वाहन में सीएनजी डाल रहा था, तभी एक गाड़ी आई उसका चालक लगातार हॉर्न बजा रहा था।कुलवेंद्र ने गाड़ी सवार युवक से कहा कि, पहले मैं इस गाड़ी को सीएनजी भर दूं, उसके बाद आपकी गाड़ी में सीएनजी डाल दूंगा। ये बात सुनकर गाड़ी सवार वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद 10-12 लोगों को साथ लेकर आया। जिसके बाद उन्होंने सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button