देहरदून: रिपोर्ट वीर कश्यप
प्रदेश भर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ बनाया गया। शहर में आसपास के कई क्षेत्रों में भी भक्तों ने पूजा अर्चना की बुधवार को जिले में विभिन्न शहर कस्बा और गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। लोगों ने व्रत रखे और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। श्री कृष्ण का गुणगान किया और मंदिरों को रंगीन झालरों से सजाया गया श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रखने के बाद कन्हैया जी की आराधना की।
देहरादून पुलिस लाइन में बड़े धूमधाम से बनाया जन्माष्टमी का पर्व।
देहरदून के पुलिस लाइन में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जहां पर आकर्षक झांकियां भी सजाई गई। साथ ही साथ भक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल भी पहुंचे उनके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य अधिकारी भी पहुंचे । इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों मैं श्री कृष्णा के बाल रूप का झलक भी देखने को मिली।
साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण के रूप में मुख्यमंत्री को भी अपनी ओर आकर्षित कर लिया इसके बाद मुख्यमंत्री खुद उन बच्चों के पास गए और उनके साथ कुछ वक्त बिताया।