देहरादून के प्रसिद्ध झंडा जी मेले की नगर परिक्रमा के तहत रूट प्लान तैयार किया गया है.
यह से होगी प्रारंभ: दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर सहारनपुर चौक – कांवली रोड़ – SGRR बिंदाल तिलक रोड़ बिंदाल कट- घंटाघर – पल्टन बाजार – लक्खीबाग – सहारनपुर चौक- बॉम्बे बाग- समाधी स्थल – वापस सहारनपुर चौक – दरबार साहिब ।
नगर परिक्रमा कार्यक्रम के दृष्टिगत डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा:
1- नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने पर कांवली रोड़ से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नही आयेगा, पटेलनगर मण्डी से आने ट्रैफिक को कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा साथ ही बल्लीवाला से आने वाले यातायात को बल्लूपुर / जीएमएस रोड़ व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
3- नगर परिक्रमा के बिंदाल से घंटाघर के मध्य पहुँचने पर चकराता रोड से घंटाघर आने वाले ट्रैफिक को बल्लूपुर चौक / बिंदाल चौकी की ओर डायवर्ट किया जायेगा
4- नगर परिक्रमा के घंटाघर पहुँचने पर दर्शनलाल चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को लैन्सडाउन चौक और ओरियंटल से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।
5- नगर परिक्रमा के पल्टन बाजार पर पहुंचने पर सभी डायवर्ट प्वांइटो से समान्य किया जायेगा।
6- सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड़ व झंडा साहिब की ओर नही भेजा जायेगा।
8- नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा सहारनपुर चौक से प्रिन्स चौक से आने वाले ट्रैफिक को गऊ घाट कट से भण्डारी बाग की ओर भेजा जायेगा।
9- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा माता वाला बाग से भण्डारी बाग की जाने पर उस ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा, साथ ही डायवर्ट प्वांइटो से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
10- नगर परिक्रमा के दौरान बिंदाल से घंटाघर तक सड़क को दो भागो में विभाजित कर एक भाग पर नगर परिक्रमा हेतु एवं दूसरे भाग पर यातायात का संचालन किया जायेगा।
अतः श्रृद्धालु एवं आमजनता से अपील की जाती है कि नगर परिक्रमा के दौरान उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।