DehradunHaridwarUncategorizedउत्तराखंडराजनीति
Trending

बिग ब्रेकिंग– किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर, ट्रेक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार, काटा हंगामा।

Big Breaking – Khanpur MLA Umesh Kumar reached the assembly driving a tractor to demand compensation for farmers, created ruckus.

उत्तराखंड में विधानसभा सत्र कल से शुरू हो चुका है, जिसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार ने , किसानों की।मांगों को लेकर मंत्री सतपाल महाराज पर निशाना साधा था, वही विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन भी काफी हंगामे दार रहा है,

दरअसल काफी लंबे समय से किसानों की फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांगों को लेकर खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार काफी समय से सरकार से मांग कर रहे थे, मगर उनकी बात को सरकार अनसुना करती नजर आ रही थी,

मगर आज खानपुर विधायक उमेश कुमार काफ़ी उबाल में थे, उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर, विधानसभा कूच की जिसमे उन्होंने सड़े हुए गन्ने को लेकर  सदन के बाहर पहुंचे थे, और किसानों के हक में काफ़ी बवाल भी काटा, वही पहले सत्र के दिन सदन में उमेश कुमार मंत्री सतपाल महाराज को काफी लताड़ भी लगाई थी, और आज भी दूसरे दिन लगातार किसानों के दर्द को देख , बहुत उबाल में नज़र आए।

विधनसभा के गेट पर पुलिस प्रशासन ने उनको सड़े गन्ने को सदन में ले जाने पर रोका ,और विधायक उमेश कुमार ने  कहा कि यह अंदर ले जाने से क्या आपत्ति है, गन्ने तो सभी खाते है आखिर इसको अंदर ले जाने में क्या दिक्कत है, फिर एसएसपी साहब ने विधायक उमेश कुमार से दरख्वास्त की और फिर उनकी बात मान सदन में शामिल हुए, अब देखना ये है की क्या किसानो की मांग को लेकर सदन के पटल पर आज क्या फैसला आ पाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button