जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया भारी भूस्खलन के चलते बड़ा हादसा हो गया है भूस्खलन के मलबे में दो वाहनों की दबे होने की सूचना है जिसमें बड़े स्तर पर रेस्क्यू कार्य जारी है अभी एक बच्ची समेत दो महिलाओं के शव बचाव दल ने बरामद किए हैं।
टिहरी आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया, “चंबा थाने के पास काफ़ी बड़ी मात्रा में पहाड़ी से मलबा आकर गिरा है. अभी सर्च अभियान चल रहा है, क़रीब 6 जेसीबी मशीनों को मलबा हटाने के काम में लगाया गया है। “
उन्होंने बताया, “मलबे से अभी तक दो महिलाओं और एक बच्चे के शव को निकाला गया है. ये सभी लोग यहीं के रहने वाले थे। मौक़े पर जिलाधिकारी समय सभी आलाधिकारी भी मौजूद हैं ।