सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP महानगर के सभी कार्यकर्ताओं पवेलियन ग्राउंड से जिलाधिकारी कार्यालय तक “शिक्षा बचाओ रैली” निकाली तथा देहरादून जिलाधिकारी के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार धमेंद्र प्रधान को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका तिवारी भी आंदोलन में शामिल रही जिन्होंने कहा की जिसमे मुख्य मांग गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत CUET परीक्षा न दें पाने के कारण अनेकों मेधावी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, जबकि गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेकों डिग्री कॉलेज में 60 प्रतिशत से अधिक सीटें रिक्त हैं।विद्यार्थी परिषद ने मांग की है की प्रदेश के छात्रों के हक हकूकों एवम बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालयों में पूर्व की भांति इंटर कक्षा में प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सिस्टम से प्रवेश किए जाए तथा भौगोलिक स्थिति के कारण पिछड़े उत्तराखंड के छात्रों के लिए कॉलेजों में 50% सीटें आरक्षित रखी जाएं ।यदि इन मांगों पर त्वरित कार्यवाही न की गई तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।