Dehradun

Breaking: नवनियुक्त प्राचार्य गीता जैन ने किया दून अस्पताल का निरीक्षण।

Breaking: Newly appointed Principal Geeta Jain inspected Doon Hospital.

मेडिकल कॉलेज की नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने बुधवार को पद ग्रहण करने के बाद बृहस्पतिवार को दून अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कहा कि स्त्री रोग विभाग को एक ही परिसर में चलाना बहुत जरूरी है। यहां पर स्त्री रोग विभाग की ओपीडी, इमरजेंसी, ओटी अलग-अलग हैं। डॉ. गीता जैन ने अस्पताल में मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। साथ ही स्टाफ से भी बात की। अस्पताल में नए भवन का निर्माण कार्य चलने की वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है। प्राचार्य ने अस्पताल की इमरजेंसी ओटी और इलेक्टिव ओटी पर भी बात की । इस दौरान एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पंजीकरण केंद्र के इंचार्ज विनोद नैनवाल समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button