उत्तराखंड
Trending

जानिए 18 व 19 जुलाई को UKPSC कौन सी परीक्षाओं का करेगा साक्षात्कार

Know which exams UKPSC will conduct interview on 18th and 19th July

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समन्वयक एवं सहायक समन्वयक के निःसंवर्गीय श्रेणी के पदों पर सेवानिवृत्त कार्मिकों की संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या 124/20/संविदा नियुक्ति / अधि0 / 2022-23 एवं विज्ञप्ति संख्या : 125/20/ संविदा नियुक्ति / अधि0 / 2022-23 दिनांक 26 मई, 2023 के सापेक्ष औपबन्धिक रूप से अर्ह घोषित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में दिनांक 18 जुलाई, 2023 (मंगलवार) एवं 19 जुलाई 2023 (बुधवार) को निर्धारित है। साक्षात्कार कार्यक्रम एवं अनर्हता सूची आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button