मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक सावधान रहने की चेतावनी दी है। 13 में से 7 जिलों के लिए विशेष एहतियात बरतने कोर्ट कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 16-17 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना है. इन चार जिलों के लिए रेड अलर्ट और बाकी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 17 जुलाई को नैनिताल, चंपावत, उधमसिंहनगर में भी भारी बारिश होगी, इस दौरान आंधी तूफान की भी संभावना है। हालांकि 18 जुलाई से बारिश में कमी आने का अनुमान भी है।
0 100 Less than a minute