Weatherउत्तराखंडसामाजिक

देवप्रयाग से ऋषिकेश जानिए किन पांच जगहों पर बंद रहा हाईवे, चल पाए सिर्फ छोटे वाहन।

Know at which five places the highway remained closed from Devprayag to Rishikesh, only small vehicles could ply.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बारिश के कारण मलबा आने से करीब 12 घंटे बाधित रहा। अब मार्ग को रविवार दोपहर करीब 12 बजे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे शनिवार देर रात 12 बजे बारिश के कारण शिवपुरी, सिंगटाली, अटाली, कौडियाला व तोताघाटी में मलबा आने से बाधित हो गया था।

देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच करीब 70 किलोमीटर क्षेत्र में पांच स्थानों पर आए मलबे को हटाने के बाद मार्ग को रविवार दोपहर 12 बजे तक छोटे वाहनों के लिए खोला जा सका। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि हाईवे बाधित होने से मलेथा व देवप्रयाग से चाका गजा होकर ऋषिकेश के लिए यातायात डायवर्ट किया गया था जबकि काफी वाहन देवप्रयाग, तोता घाटी व अटाली में मार्ग खुलने के इंतजार में खड़े थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि श्रीनगर सहित रेलवे की निर्माण कंपनी एलएनटी व नवयुगा द्वारा मशीनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा व बोल्डर हटाने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन लगातार बारिश हाेने से कई बार काम रोकना पड़ा जबकि मार्ग बाधित होने से अखबार, सब्जी, दूध आदि सेवाएं भी क्षेत्र में दूसरे रूट से होकर पहुंचाई गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button