कारगिल शहीद दिवस पर मातृभूमि परिवार द्वारा दोपहर 12.30 बजे अपोलो इंटरनेशनल स्कूल सहसधारा रोड़ के प्रांगण में कारगिल शहीद नायक काशमीर सिंह जी की पत्नी श्रीमती सुभाषी जी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित श्रीमती शीतल गुलाटी (पुत्री स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी वरिष्ट नेता बीजेपी ) ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल युद्ध में विश्व ने भारत की सैन्य ताकत को देखा था पाकिस्तान को कारगिल युद्ध से सबक लेकर आतंकवाद गतिविधियों को पूर्णता रोकना चाहिए उसको यह जान लेना चाहिए कि वर्तमान की भारतीय सेना बहुत ताकतवर सेना है अगर पाकिस्तान कभी भी गलती करता है तो उसका अंजाम पाकिस्तान के लिए बहुत बुरा होगा उन्होंने कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हर कारगिल शहीद को सम्मान दे अपनी भारतीय सैनिक सेना का मनोबल बढ़ाएं उन्होंने मातृभूमि परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित श्री सुनील अग्रवाल (वरिष्ठ समाज सेवी) ने कहा कि बहुत जरूरी है कि युवाओं को भारतीय इतिहास का पता हो उन्हें कहा की यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है की देश की रक्षा के लिए बलिदान करने वालो को देश हमेशा याद रखे उन्होने कहा की युवा नशे से दूर रहकर राष्ट्र भक्ति में लीन होकर देश का निर्माण में कार्य करें जिससे हमारे देश को विकसित राह पर अग्रसर किया जा सके उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जज्बा और जुनून युवाओं के अंदर भरने का कार्य मातृभूमि परिवार द्वारा किया जा रहा है और हम आशा करते हैं यह कार्य आगे भी जारी रहेगा
इस अवसर पर मातृभूमि परिवार के अध्यक्ष श्री हितेश कुमार सिंह ने कहा कि मातृभूमि परिवार द्वारा आगामी 15 अगस्त को देहरादून में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को सम्मानित किया जाएगा