देश-विदेश
Trending

अगर आप भी गर्लफ्रेंड के साथ OYO जाते है तो जान लें बदले नियम नहीं तो बाद में पछताते रह जाएंगे क्योंकि OYO ने अपने नियमों में बदलाव किया है

अब आप बिना शादी का प्रूफ दिए या रिश्ते का प्रूफ दिए होटल में रूम बुक नहीं करवा सकते। 

रिपोर्ट : मधु पांडे

अगर आप भी गर्लफ्रेंड के साथ OYO जाते है तो जान लें बदले नियम नहीं तो बाद में पछताते रह जाएंगे क्योंकि OYO ने अपने नियमों में बदलाव किया है

शादी नहीं हुई और अगर आप होटल में रुकना चाह रहे हैं, तो रुक जाइए क्योंकि OYO ने मेरठ शहर से शुरुआत करते हुए अनमैरिड कपल्स के लिए कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। अब आप बिना शादी का प्रूफ दिए या रिश्ते का प्रूफ दिए होटल में रूम बुक नहीं करवा सकते।

OYO अब तक तो अनमैरिड कपल्स को प्राइवेट समय व्यतित करने के लिए अफोर्डेबल कमरे देता था,पर अब OYO ने खुद इस पर पाबंदी लगाने की शुरुआत कर दी हैं, और अब आप इस सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे, कंपनी ने ऐसा कदम क्यूँ उठाया और क्या ये वाक्य में पूरे देश मे लागू किया जाएगा और इसे किन किन शहरो में लागू किया गया हैं

आइए आपको विस्तार से बताते हैं इस रिपोर्ट मे

5 जनवरी 2025 को OYO ने एक प्रेस रिलीज जारी करी जिसमें अपने प्राइवेसी पॉलिसी में कुछ बड़े बदलाव किए हैं जिसके तहत OYO से जुड़े होटलो में अनमैरिड कपल्स की एंट्री बैन कर दी गई, हालांकि ये अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू किया गया है, आगे जाकर और भी शहरो में इसे लागू किया जायगा.

आज के दौर में कई अनमैरिड कपल्स होटल में समय बिताना चाहते हैं, लेकिन कुछ शहरों में ये आसान नहीं हो पाता। समाज की पारंपरिक सोच और सुरक्षा के सवालों की वजह से उन्हें कई बार होटल में रूम बुक करने में दिक्कतें आती हैं। लेकिन ओयो की मदद से भारत के कई शहरों में सस्ता होटल लेना और वहां रहना काफी आसान हुआ है।

अनमैरिड जोड़ों को देना होगा रिश्ते का प्रमाण पत्र 

2013 में जब OYO मार्केट में आया था तब बताया गया था की अविवाहित जोड़ों की परेशानी को ध्यान मे रखकर इसे लॉन्च किया हालाकि अब नए गाइडलाइंस के जरिए ये साफ कहा गया है कि अगर कोई ऑनलाइन बुकिंग करने वाले सहित सभी जोड़े को अब चेक-इन करते समय अपने रिश्ते का वैद्य प्रमाण देना होगा,

हालांकि कंपनी द्वारा इस नियम को फ़िलहाल मेरठ में लागू करने के बाद इसके फीडबैक के आधार पर इसे देश के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा ।

साथ ही कंपनी के तरफ से ये भी कहा गया की अगर होटल्स इस नियम को नहीं मानते हैं तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा

नियम में बदलाव के कारण  

कुछ रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक मेरठ समेत कुछ अन्य शहरों के सिविल सोसाइटी ग्रुप्स एवं कुछ लोगों ने कंपनी से संपर्क करके अपील किया की अविवाहित कपल्स को होटल रूम ना दिया जाए, जिसे ध्यान मे रखकर OYO ने नई गाइडलाइंस जारी की और साथ ये भी कहा कि हम लोगों के व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते है पर हम समाज के साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं और समय समय पर लोगों की प्रतिक्रिया के अनुसार आगे बदलाव करेगें

भारत में कानूनी रूप से गैर शादीशुदा कपल्स के लिए होटल बुकिंग पर कोई खास तरह नियम के नहीं है। अगर आप 18 साल से अधिक के हैं और आपके पास वैलिड आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और अब मैरिड प्रूफ) है, तो आपको होटल देने से कोई मना नहीं कर सकता। और अब तो नामी ब्रांड के होटलों में आपको रिलेशनशिप स्टेटस दिखाना होगा, इसके बाद आपको कोई रूम देने से मना नहीं कर सकता।

साथ ही एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ युवाओं से इसकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो अनेक लोगों ने कहा कि अगर हम बालिग है तो भारत का संविधान हमे पूरी आजादी देता हैं की हम अपने मर्जी से किसी के साथ जा सकते हैं

होटल का सबसे जरूरी नियम ये होता है कि कमरे बुक करने वाले लोगों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। अगर कपल्स में से कोई भी 18 साल से कम उम्र का है, तो होटल रूम देने से मना किया जा सकता है। इसके अलावा होटल बुकिंग के लिए अपनी पहचान दिखाना भी जरूरी है। अगर आप आईडी देने से मना करते हैं, या पहचान छिपाते हैं, तो होटल वाले आपको रूम देने से मना कर सकते हैं।

अब देखना ये है की कंपनी के इस नए नियमों का लोगों पर क्या असर होता हैं और क्या ये नियम पूरे देशभर में लागू होना चाहिए, आप अपनी राय हमारे साथ शेयर कर सकते है

 

संवाददाता : मधु पाण्डे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button