लक्सर में शाम के वक़्त खानपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया दरअसल लक्सर के एक औद्योगिक संस्थान में कार्यरत और मूल रूप से उड़ीसा निवासी पति-पत्नी ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से नील गाय जा टकराई जिस दौरान अनियंत्रित तेज रफ्तार कार की चपेट में मौके से गुजर रही ई-रिक्शा भी आ गई और ई-रिक्शा में सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई मगर ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार मृतक की पत्नी फिलहाल गंभीर रूप से घायल होने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर हादसे का शिकार हुई कार में अज्ञात सवार भी कार में लगे हुए एयर बैग खुलने के कारण हल्के रूप से घायल बताए जा रहे हैं !