पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिपोर्ट लगाने के नाम रिश्वत मांगने वाले उत्तराखंड पुलिस विभाग के LIU सब-इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को 2000 रुपये रिश्वत लेते रँगे हाथ विजिलेंस हल्द्वानी ने ट्रैप कर गिरफ्तार किया है. शिकायत से जुड़ा मामला नैनीताल के रामनगर का है. विजिलेंस की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर/ वाट्सएप नंबर पर रामनगर निवासी एक शिकायतकर्ता ने पासपोर्ट रिन्युअल (नवीनीकरण) रिपोर्ट लगाने के नाम पर स्थानीय LIU द्वारा 2500 रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. विजिलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों घूसखोर LIU कर्मियों के आवास में तलाशी और अन्य स्थानों में चल-अचल संपत्ति की भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.
विजिलेंस के अनुसार प्रारंभिक जांच करने पर शिकायत को सही पाया। इसके बाद ट्रैप योजना के तहत शनिवार को विजिलेंस हल्द्वानी की टीम रामनगर LIU ऑफिस पहुंची ।यहाँ विजिलेंस टीम ने LIU सब-इंस्पेक्टर सौरभ राठी और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को शिकायतकर्ता से 2000 हजार रुपये रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया। LIU कर्मियों से पूछताछ कर उनकी आवास में तलाशी और अन्य स्थानों में चल अचल संपत्ति की भी जांच कर रही हैं.