DehradunWeatherWomen empowermentउत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजन
Trending

बिग ब्रेकिंग– IBBF अब उत्तराखंड में भी दे रहा यहाँ के बॉडी बिल्डरों को मौका जानिए, कब होगा ये कार्यक्रम।

Big Breaking – IBBF is now giving opportunity to the body builders of Uttarakhand also, know when this program will happen.

 

इण्डियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन (1BBF) के अर्न्तगत उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन ने जो विगत 20 वर्षो से (IBBF) द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड के बॉडी बिल्डरों को प्रतिभाग करा रही हैं, और विगत 20 वर्षों से ही ऋषिकेश में मि० उत्तराखण्ड प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष के जनवरी माह में कराती है। जिसमें कि उत्तराखण्ड के अन्य जिलों के बॉडी बिल्डर भी प्रतिभाग करते है। उत्तराखण्ड एसोसिएशन अपने कार्यक्रमों में मि० यूनिवर्स श्री प्रेमचन्द्र डोगरा और भारत के अन्य प्रमुख बॉडी बिल्डरों को सम्मान देने का कार्य कर चुकी है। 

 देहरादून व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी को बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन का गढ़वाल मण्डल प्रवक्ता मनोनीत कर रहे यह हमारे लिए अनन्त हर्षपूर्ण विषय है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है, एवं आशा करते हैं कि उनके अनुभवों का लाभ बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन को मिलेगा जिससे कि बच्चों एवं नवयुवकों का भविष्य उज्जवल होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button