BadrinathRudraprayag
Trending

बिग ब्रेकिंग– बद्रीनाथ में निर्माणाधीन वैकल्पिक पुल हुआ धराशाही , बहा मजदूर, जानिए पूरी खबर।

Big Breaking – Alternative bridge under construction collapsed in Badrinath, laborers lost their lives, know the full news.

बद्रीनाथ धाम में ब्रह्मा कपाल से लगभग 100 मीटर आगे एक बड़ा हादसा हो गया जहां बताया जा रहा है कि एक पुल का निर्माण किया जा रहा था जो अचानक से मास्टर प्लान पुल टूट गया और उसकी चपेट में आने से एक मजदूर अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रौंदी गांव का रहने वाला है इसके अलावा एक दूसरा साथी जो स्वयं नदी पार कर इस हादसे में बच गया है

इस पुल के निर्माण में काफी लापरवाही बरती गई है उसकी जांच करनी भी आवश्यक है। हादसे के दौरान पुल पर दो मजदूर कार्य कर रहे थे। एक मजदूर को बचा लिया गया जबकि दूसरा अलकनंदा के तेज बहाव में बह गया। जिसे खोजने का कार्य जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button