राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के अध्यक्ष पद पर रोविन तोमर, महासचिव पद पर साधना रतूड़ी, उपाध्यक्ष अमीषा चौहान, सहसचिव कुश सचदेवा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि UR प्रियांशु कुमार निर्विरोध बने।
प्रान्त संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण ने बताया की उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का विजय रथ शुरू हो गया हैं। प्रदेश में 7 नवंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव से पहले ही 152 पदों पर अभाविप प्रत्याशियों की शानदार निर्विरोध विजय। जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 22, उपाध्यक्ष पद पर 19, महासचिव पद पर 23, सहसचिव पद पर 21, कोषाध्यक्ष पद पर 20, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर 25, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर 11 एवं सांस्कृतिक सचिव के 11 पदों पर निर्विरोध जीत। विधार्थी परिषद की कैम्पसों में वर्ष भर की सक्रियता के कारण छात्रों की पहली पसंद ABVP बनी हैं।
विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, नगर मंत्री प्रेमनगर मौ. जीसान,महानगर मन्त्री उज्ज्वल सेमवाल, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अजीत चौहान, कुश, संजना चौधरी, प्रीति, शैली, दक्ष आदि उपस्थित रहे।
0 218 1 minute read