Dehradunसामाजिक

Big breaking : कुट्टू का आटा खाने से दून में लगभग 90 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती।

Big breaking: About 90 people fell sick after consuming buckwheat flour and were admitted to hospital in Doon.

राजधानी देहरादून कुट्टू का आटे के सेवन से लगभग 90 लोग बीमार पड़ गए हैं। जिनको दून और कॉर्नेशन अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद लोगों को फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है। फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य बताई गई है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार बनने से खाद्य सुरक्षा विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें कि इन सभी मरीजों का कहना है कि इन्होंने बीते दिन नवरात्रि के पहले दिन व्रत रखने के दौरान कुट्टू के आटे का सेवन किया था, इसके बाद से ही इन सब की तबीयत बिगड़ने लगी। मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बहरहाल एक बड़ा सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर कुट्टू के आटे पर ही मिलावट के ऐसे मामले क्यों आए। साथ ही
खाद्य सुरक्षा विभाग भी कार्रवाई की बात करता है तो आखिर इतनी बड़ी संख्या फूड प्वाइजनिंग मामले आना कैसे संभव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button