क्राइम

Big breaking: पैसे के लिए दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट।

Big breaking: A friend killed a friend for money.

*ब्लाइंड मर्डर केस का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*पटेलनगर क्षेत्र में हुई युवक की हत्या में शामिल 01 शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्त पूर्व में ही वाहन चोरी तथा एनडीपीएस एक्ट में जा चुके हैं सलाखों के पीछे*

*शराब पीने के दौरान मृतक के पास रखे पैसों को लेकर हुआ था विवाद, मृतक के सर पर डण्डे से वार कर की थी उसकी हत्या*

*पुलिस से बचने के लिये शव को 03 दिन तक रखा था कमरे के अन्दर, शव से दुर्गंध आने पर शव को कम्बल में लपेटकर फेंक आये थे लाल पुल से नीचे गंदे नाले में*

*थाना पटेलनगर*

*घटना का विवरण*- दिनांक 30/09/23 को चौकी प्रभारी बाजार को सूचना प्राप्त हुई थी कि लालपुल के नीचे चमनपुरी में बिंदाल नदी में एक मानव शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ है, जिस सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार मय पुलिस टीम के घटनास्थल चमनपुरी लाल पुल के नीचे पहुंचे, जहां नदी में पानी में एक अज्ञात पुरुष का शव पडा हुआ मिला, जिसकी उम्र तकरीबन 25-30 वर्ष थी, उक्त शव तकरीबन 6-7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, जिसकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना प्रतीत हो रहा था।
घटनास्थल की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गयी अज्ञात शव पुरुष की शिनाख्त के लिए जनपद के सभी थानों व अन्य जनपदों में व्हट्सअप के माध्यम से मृतक की शिनाख्त सम्बन्धी पम्पलेट बाँटे गये तथा शव को शिनाख्त हेतु सुरक्षित मोर्चरी मे रखा गया। 02 दिन बाद दिनांक 02-10-2023 को मृतक के बडे भाई काशी राम द्वारा शव की शिनाख्त शिव कुमार उर्फ बबलू पुत्र स्व0 नकछेंद ग्राम गढा पोस्ट दुलारी नगर थाना कमलरौली अमेठी उत्तर प्रदेश हाल पता पटेलनगर देहरादून के रुप मे की गई। शव को बाद पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर मृतक के परिजनो के सुपुर्द किया गया।
दिनांक 10-10-2023 को मृतक के बडे भाई रामचन्द्र द्वारा अपने भाई शिव कुमार उर्फ बब्लू की हत्या किये जाने की संभावना के सम्बन्ध मे एक लिखित तहरीर थाना पटेलनगर पर दी गई, जिसके आधार पर *थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 584/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया तथा विवेचना व0उ0नि0 दीपक रावत के सुपुर्द की गई। विवेचना के दौरान मृतक की सीडीआर का अवलोकन कर अलग-अलग लोगो से पूछताछ की गई, पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को मृतक के आखिरी बार ऋषभ गुप्ता नामक व्यक्ति के घर जाने तथा अगले दिन उसके फोन को पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा ले जाने के संबंध में जानकारी मिली।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा पप्पू नाम के व्यक्ति की तलाश की गई तथा मुखबिर की सूचना पर *आशीष उर्फ पप्पू पुत्र मनमोहन निवासी गन्दा नाला के पास नगर निगम कॉम्पलेस कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 45 वर्ष* को आज दिनांक 12-10-2023 को *भण्डारीबाग एसजीआरआर हॉस्टल के सामने से गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त के पास से मृतक शिव कुमार के मोबाइल फोन को बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि मृतक शिव कुमार दिनांक 25-09-2023 को ऋषभ गुप्ता के घर पर आया था, जहाँ पर ऋषभ गुप्ता, शुभम उर्फ खस्ता व अभियुक्त आशीष उर्फ पप्पू पहले से ही मौजूद थे। उन सब ने साथ मे बैठकर शराब पी, इस दौरान मृतक के पास रखे साढे तीन-चार हजार रुपये को लेकर उनका आपस मे झगडा हो गया और झगडे मे अभियुक्तों द्वारा मृतक शिव कुमार के सर पर डण्डे से वार किया जिससे मृतक वही गिर गया और ये तीनो मकान पर ताला लगाकर चले गये। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उनके द्वारा तीन दिन तक मृतक के शव को कमरे में ही रखा। जब शव से बदबू आने लगी तो ऋषभ गुप्ता ने कोतवाली क्षेत्र से एक स्कूटी चोरी करी और उसी चोरी की स्कूटी से दिनांक 27-09-2023 की रात को तीनो ने मृतक शिव कुमार की बॉडी को एक कम्बल में लपेटकर लालपुल पर लगी जाली के टूटे हिस्से से नीचे नाले मे फेंक दिया और उसके बाद गाँधीग्राम सत्तोवाली घाटी से होते हुए वापस घर पर आ गये। अभियुक्त ऋषभ गुप्ता स्कूटी चोरी के मामले में दिनाँक 30/09/23 को कोतवाली नगर से जेल चला गया तथा दूसरे अभियुक्त शुभम उर्फ खस्ता को दिनाँक 01/10/23 को थाना बसन्त विहार पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button