Dehradunस्वास्थ्य
Trending

चाय पीते-पीते दून अस्पताल में लिफ्ट के बाहर महिला की डिलीवरी। जानिए क्या है पूरा मामला

Delivery of woman outside lift in Doon hospital while drinking tea. Learn about the case in detail

शनिवार को बिहार के रहने वाले विशेषर ने अपनी गर्भवती पत्नी को सुबह 4:30 बजे दून अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन दून अस्पताल में भर्ती गर्भवती ने अस्पताल के लिफ्ट के पास ही शिशु को जन्म दे दिया. बताया जा रहा है अस्पताल में भर्ती होने के बाद महिला अपने पति के साथ चाय पीने वार्ड से बाहर आई. महिला लिफ्ट के पास चाय पी ही रही थी कि इस दौरान डिलीवरी हो गई.

इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया ।अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, सूचना के 15 मिनट बाद अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी महिला के पास पहुंचे और महिला व शिशु को ओटी में ले गए. फिलहाल अस्पताल के मेडिकल स्टाफ और महिला के पति के मुताबिक, जच्चा-बच्चा दोनों की स्थिति सामान्य है. इस पूरे मामले पर दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. धनंजय डोभाल का कहना है कि 33 वर्षीय कांति देवी नाम की महिला का प्रसव हुआ है. महिला सुबह डॉ. प्रज्ञा की देखरेख में महिला अस्पताल में एडमिट हुई थी. इस दौरान महिला चाय पीने के लिए लिफ्ट से जा रही थी, तभी महिला की डिलीवरी हो गई. उन्होंने बताया कि पेशेंट का अटेंडेंट ने अपनी गलती स्वीकार की है. अभी महिला और नवजात की स्थिति सामान्य है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button