मामला काशीपुर का है जहा एसपी काशीपुर की रिर्पोट के बाद एसएसपी ने थाना आईटीआई और 112 वाहन में तैनात 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।
कल देर रात एसपी काशीपुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था,इस दौरान थाना आईटीआई में तैनात रात्रि अधिकारी (दरोगा) और सिपाही चालक, सहित 112 वाहन में तैनात दो कांस्टेबल ड्यूटी पर नहीं मिले। लोकेशन पूछे जाने पर पुलिसकर्मी एक कमरे में बैठ कर झूठी लोकेशन दे रहे थे, जिसके बाद आज एसपी काशीपुर की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने पांचों पुलिसकर्मीयों को निलंबित कर दिया है।
0 508 Less than a minute