Pauri yamkeswarUdhamsinghnagarउत्तराखंडक्राइमवीडियोशिक्षासामाजिक
Trending

बिग ब्रेकिंग:– उत्तराखंड में दो जगह शिक्षकों पर लिया बड़ा एक्शन ,किया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला ।

Big Breaking:- Big action taken on teachers at two places in Uttarakhand, suspended, know what is the whole matter.

उत्तराखंड से अध्यापकों और शिक्षकों के बड़े ही हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे है। जहां पौड़ी में छात्रा से कपड़े और बर्तन धुलवाए, वही दूसरी और उधामसिंह नगर में गिरफ्तार आरोपी को छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले मैं निलंबित कर दिया गया है।

  • पौड़ी यमेकश्वर ब्लॉक
  • यमकेश्वर ब्लॉक में एक प्राथमिक विद्यालय भादसी की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे स्कूल की शिक्षिका अपने घर में छात्रा से बर्तन और कपड़े धुलवा रही थी। मामले में प्रधानाध्यापिका को उप शिक्षा अधिकारी विद्यालय का स्थली निरीक्षण किया तो जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 26 जून को यह वीडियो बनाया था। पूछताछ में छात्रा ने कपड़े और बर्तन धोने की बात भी स्वीकारी जिस पर प्रधानाध्यापिका से जवाब मांगा गया तो प्रधानाध्यापिका ने कहा कि उनके हाथ में चोट लग गई थी, उस समय छात्रा ने कपड़े तार पर सुखाने के लिए डाले थे लेकिन उन्होंने छात्रा से कपड़े नहीं धुलवाये। इस मामले में प्रधानाध्यापिका को उप शिक्षा अधिकारी यमकेश्वर कार्यालय संबद्ध कर दिया गया है। DEO बेसिक ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल को सौंपकर 20 दिनों में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
  • उधमसिंह नगर
  • वही दूसरी तरफ मामला जिला उधम सिंह नगर का है जिसमे एक राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता नफीस अहमद को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।अपर शिक्षा निदेशक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है निलंबन की अवधि में शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर के कार्यालय में अटैच रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button