BahadrabadHaridwarShani templeउत्तराखंडसामाजिक
Trending

हरिद्वार ब्रेकिंग:– बहादराबाद हाइवे चौड़ीकरण की जद में ढाह, क्षेत्र का वर्षो पुराना शनि मंदिर।

Years old Shani temple of the collapsed area due to highway widening.

 हरिद्वार, बहादराबाद।

बहादराबाद क्षेत्र का वर्षों पुराना शनि देव मंदिर आया हाइवे के चौड़ीकरण की जद में । प्रशासन टीम और थाना पुलिस की निगरानी में तोड़ा गया मंदिर ।
शनि मंदिर, बहदरबाद, हरिद्वार
बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत एनएचआई द्वारा 6 लेन चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है जिसको लेकर हाईवे की जद में जो भी अतिक्रमण आ रहे हैं थोड़े जा रहे हैं आपको बता दें कि टोल प्लाज़ा बहादराबाद के पास स्थित वर्षों पुराना भृगु आश्रम शनिदेव मंदिर बोंगला को हटाया गया हैं जिस पर हर शनिवार हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते थे एवं भंडारा इत्यादि भी हर शनिवार किया जाता था लेकिन हाईवे चौड़ीकरण के चलते एनएचएआई द्वारा उक्त मंदिर को हटाए जाने के एवज में दिया जाने वाला मुआवजा वर्ष 2011 में ही दिया जा चुका है। वर्तमान में 6 लेन का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है व एनएचएआई द्वारा एक माह पूर्व मंदिर कमेटी को मंदिर हटाए जाने हेतु नोटिस दिया गया था जिसे आज हटाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button