ऋषिकेश। आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी में वाहन की चपेट में आने से घायल हुई महिला ने एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। जबकि, महिला के 3 साल के बच्चे की स्थिति भी फिलहाल नाजुक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने महिला के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 14 जनवरी को कृष्णा नगर कॉलोनी में एक महिला सरिता अपने 3 साल के बेटे कुनाल के साथ घर के बाहर बैठी थी। तभी एक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में मां और बेटे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।
वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सरिता और कुनाल को एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन आज उपचार के दौरान सरिता ने दम तोड़ दिया। जबकि, उसके बेटे कुनाल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सरिता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।
बता दें कि गाड़ी से टक्कर मारकर चालक फरार हो गया। जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं चढ़ पाया है। यह भी मामला सामने आया था कि जिस चालक ने गाड़ी से महिला और बच्चे को टक्कर मारी थी, वो नशे में था। अब देखना ये होगा कि आखिर कब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़ित को इंसाफ दिला पाती है। उधर, महिला की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है।
0 1 1 minute read