देहरादून पेपर मर्चेन्ट एसोसिएशन के चुनाव में विवेक जैन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया । चकराता रोड स्थित एक होटल में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कागज की कीमतों, गुणवत्ता उपलब्धि समेत अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की। विवेक जैन ने कहा महंगाई के दौर में गुणवत्ता को बनाये रखना चुनौती भरा कार्य है। कागज की कीमतों को और अन्य मुद्दों को लेकर एसोसिएशन का प्रतिमण्डल जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। इस दौरान पुनीत जैन, शालीन रस्तौगी, मोहित अग्रवाल, मयंक गर्ग, धीरज मित्तल, अनूप अग्रवाल, रजनीश शर्मा, कमल मिनौचा, सुनील मित्तल, राजीव आदि मौजूद रहे।
0 181 Less than a minute