ट्रेंडिंग ब्लोग्स

काम की बात: जानिए कैसे पता लगे कहां-कहां हो रहा आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल।

Useful thing: Know how to find out where your Aadhaar card is being used.

कुछ दिन पहले ही पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पता लगाया है जो दूसरों के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके नया सिम चलाते थे। एक ही एक ही फोटो पहचान के साथ करीब 658 सिम कार्ड जारी किए गए थे। इस तरह के खेल सिम कार्ड वेंडर की मिलीभगत से होता है।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आपके आधार का वेरिफिकेशन होता है तो उसकी एक हिस्ट्री बनती है। इस हिस्ट्री से आप पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है। आइए इसे ऑनलाइन चेक करने का तरीका बताते हैं…

सबसे पहले आप uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको ‘Aadhaar Authentication History’ का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। यह विकल्प आपको माय आधार सेक्शन में दिखेगा। इसके अलावा आप https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history इस लिंक पर क्लिक करके सीधे जा सकते हैं।

इसके बाद आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा। अब 12 अंकों का अपना आधार नंबर एंटर करें और फिर सिक्योरिटी कैप्चा डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आधार के साथ रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

ओटीपी सबमिट करने के बाद जिसे आपको इस बात की पूरी जानकारी मिल जाएगी आपका आधार कार्ड कब और कहां इस्तेमाल हुआ, हालांकि यह रिकॉर्ड पिछले छः महीने की ही मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button