देश-विदेश

उज्‍जीवन एसएफबी ने अपना नया ब्रैंड कैम्‍पेन ‘बैंकिंग जैसे मेरी मर्जी, उज्‍जीवन मेक्‍स इट ईज़ी ईज़ी’ पेश किया

नई दिल्ली। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन), जो भारत के प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक है, ने अपने नए ब्रांड कैंपेन ‘बैंकिंग जैसे मेरी मर्जी, उज्जीवन मेक्स इट ईज़ी-ईज़ी (जैसे आप चाहें बैंकिंग करें, उज्जीवन इसे आसान बनाता है)’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह कैंपेन बैंक की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें ग्राहकों को उनकी सुविधा के अनुसार, सुरक्षित और बिना किसी झंझट के बैंकिंग करने की आजादी दी जाती है।

इस कैंपेन का दिलचस्प जिंगल ‘बैंकिंग जैसे मेरी मर्जी, उज्जीवन मेक्स इट ईज़ी ईज़ी’ यह दिखाता है कि उज्जीवन के साथ बैंकिंग करना कितना आसान और सुविधाजनक है। यह समय और मेहनत बचाता है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि उज्जीवन के फिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बैंकिंग आसान और मजेदार है। उज्जीवन अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार उनकी विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करता है। चाहे वे कामकाजी पेशेवर हों, जिन्हें सुलभता, सुविधा और निजीकरण चाहिए, या वरिष्ठ नागरिक, जो पारंपरिक बैंकिंग में सादगी और भरोसा चाहते हैं।

7 हफ्ते का यह ब्रैंड कैम्‍पेन 02 सितंबर, 2024 से ग्‍यारह क्षेत्रीय भाषाओं में शुरू हो रहा है। वेब, ओटीटी चैनल्‍स और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इस कैम्‍पेन को बढ़ावा दिया जाएगा। उज्‍जीवन की शाखाओं पर इंफ्लूएंसरों को भी इससे जोड़ा जाएगा।

उज्‍जीवन की कार्यकारी निदेशक सुश्री कैरोल फर्टाडो ने कहा, ‘’जन-साधारण के लिये एक जिम्‍मेदार बैंक होने के नाते हम अपने ग्राहकों के लिये आर्थिक एवं डिजिटल को शामिल करने वाला भविष्‍य बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमारा नया कैम्‍पेन बैंकिंग को फिजिटल चैनलों पर कभी भी और कहीं भी सुरक्षित तरीके से आसान तथा सुलभ बनाने का एक आश्‍वासन है। डिजिटल बैंकिंग के लिये हमारे प्रोडक्‍ट सूट का लक्ष्‍य है हमें आसान और सुविधाजनक बैंकिंग पार्टनर के रूप में स्‍थापित करना।‘’

उज्‍जीवन के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री लक्ष्‍मण वेलायुथम ने कहा, ‘’ग्राहक बैंकिंग को एक जरूरी, लेकिन समय खपाने वाला काम मानते हैं। हमारा नया कैम्‍पेन इस पर जोर देता है कि उज्‍जीवन के साथ बैंकिंग अब काफी आसान है। डिजिटल को जानने वाले हमारे ग्राहकों ने हमें इस जिंगल और जिग की प्रेरणा दी है। हमें विश्‍वास है कि यह फिल्‍म अपना असर दिखायेगी और लोगों को बैंकिंग तथा बेहतर जीवन का एक आसान रास्‍ता बताएगी।‘’

इस कैंपेन की परिकल्‍पना और निर्माण प्लान बी एडवरटाइजिंग द्वारा की गई है। कैंपेन के बारे में बात करते हुए, प्लान बी एडवरटाइजिंग, बेंगलुरु के सीईओ, श्री सुनील पेनुगोंडा ने कहा, “बैंक तो बहुत हैं, लेकिन उज्जीवन जैसा बैंक बहुत कम देखने को मिलता है। यह एक ऐसा बैंक है जो अपने ग्राहकों को केंद्र में रखकर पूरी प्रतिबद्धता से काम करता है। यह पहली बार है जब हमने किसी बैंक को देखा है, जहाँ ग्राहक सेवा एक विशेषता नहीं, बल्कि संस्कृति का हिस्सा है। इस फिल्म में ‘आसान और सुविधाजनक बैंकिंग’ की इसकी खासियत को कैप्‍चर करने की कोशिश की गई है। हमें विश्वास है कि इस सरल, सीधा और यादगार जिंगल के कारण आसान बैंकिंग की यह पेशकश लोगों के मन में बस जाएगी।”

कैंपेन के बारे में बात करते हुए, प्लान बी के क्रिएटिव डायरेक्टर, श्री कार्तिक वेंकटरामण ने कहा, “उत्पादों और सेवाओं की विविधता और उनके फायदों को बताने के लिए, हमने एक खुशहाल और गुनगुनाने लायक जिंगल पेश करने का फैसला किया। इसके बाद, हमने इसे कुछ मजेदार और नए जमाने के हुक स्टेप्स के साथ जोड़ा, जिन्हें आसान और अनोखे तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है! ये सभी मिलकर हमारी पेशकश को एक यादगार तरीके से जीवंत करते हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button