DehradunUncategorizedउत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजन
Trending

देहरादून का ये 1970 से मशहूर आउटलेट, जो लस्सी के लिए जानी जाती है, इस रक्षाबंधन ग्राहकों को दे रहा छूट और गिफ्ट हैंपर, आइए जानिए।

This famous outlet of Dehradun, which is known for Lassi since 1970, is offering discounts and gift hampers to its customers this Raksha Bandhan, come find out.

त्यौहारों का समय हो और मिठाईयों की बात न हो तो , बात अधूरी लगती है, ऐसे ही हम आपको बताते देहरादून के पंडितवाड़ी क्षेत्र में स्थित काफी मशहूर कोहली डेयरी जो सन् 1970 से, जो लस्सी के लिए मशहूर जानी जाती है, और आज से एक वर्ष पूर्व कोहली रेस्टोरेंट , बेकर्स के नए आउटलेट की ओपनिंग हुई जिसमे उन्होंने 150 से 200 प्रकार की अलग अलग मिठाईयां, बेकरी आइटम, साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, क्यूजिन आदि है, साथ ही उन्होंने इसमें विदेशी मिठाईयां भी रखी है जो की टर्किश डिश है, जो बकलावा है, जिसको काफी लोगो की जुबां पर पसंद आ रहा है।

कोहली बेकर्स में ऑनर तपनीश कोहली का कहना है, की जैसे जैसे त्यौहार आते है , वही नकली मिलावटी पदार्थो का उत्पादन होने लगता है, वही हमारी डेयरी शुद्ध पदार्थ ही लोगो को परोसती है, इसीलिए लोगो को हमारी क्वॉलिटी और शुद्धता पर भरोसा जताती आ रही है।

मिठाइयों के साथ कोहली बेकर्स एंड स्वीट्स आपको रेस्टोरेंट की सुविधा भी दे रहा है। बात अगर स्पेशलिटी की हो तो KOHLI’s की लस्सी ने सबके दिल पे राज कर रखा है। आप भी एक बार कोहलिस में आए और बेहतरीन शुद्धता के साथ लजीज़ चीजों का आनंद ले।

इस रक्षा बंधन त्योहार में KOHLI’S क्या दे रहा ग्राहकों को आइए जानते है। इस रक्षा बंधन पर KHOLI ‘S ऑनर तापनीश कोहली ग्राहकों को गिफ्ट हैंपर दे रहा है और लजीज़ मिठाईयों पर विशेष छूट भी दे रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button