Dehradunक्राइम

बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया

रिपोर्ट: वीर कश्यप

देहरादून : बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने 3 शातिर अभियुक्तों को चोरी किये गए आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक साथ 3 मुकदमों का सफल अनावरण किया। बरामद माल की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है।
01- दिनांक: 01-09-23 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी अरुण
रवि, ए0एन0एस0 एम्स ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की मेरा दोस्त प्रशांत, जिसका घर लक्कड़ घाट में है, अपने परिवार के साथ 11 अगस्त को अपने गांव गया हुआ था। इस दौरान उनके घर की जिम्मेदारी मेरे पास थी, दिनांक 29/08/2023 को शाम 5 बजे जब मैं वहां पहुंचा तो मैंने पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था, लॉकर में रखे आभूषण तथा अन्य सामान वहा नहीं मिला। जिस पर तत्काल थाना ऋषिकेश में मु0अ0सं0: 432/23 धारा: 380 457 भादवि पंजीकृत किया गया। 02- दिनांक: 30-09-23 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी आनंद सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह राणा निवासी गुमानीवाला, श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की दिनांक 22/09/2023 को हम सभी अपने पैतृक गांव गए थे, दिनांक 23/09/2023 को प्रार्थी के मकान के सारे ताले टूटे हुए मिले, जिसकी सूचना पड़ोसी द्वारा उन्हें दी गई, अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे आभूषण एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया।
जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 503 / 23 धारा : 380 457 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। 03- दिनांक: 30-09-23 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी राजेश कुमार पुत्र श्री बसंत सिंह निवासी भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 29/09/2023 को मेरे घर पर शाम करीब 8 बजे ताला लगाकर हम अपने परिवार सहित अपनी बहन के घर चले गए थे, दिनांक 30.09.2023 को सुबह करीब 8 बजे जब मैं अपने परिवार के साथ अपने घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था, मेरे दोनों कमरों की अलमारी तोड़कर मेरी पत्नी के आभूषण चोरी हो गए हैं। जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु0अ0सं0: 504/23 धारा: 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
चोरी की उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता तथा उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह द्वारा उक्त चोरियो की घटनाओं को अंजाम देना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03/10/2023 को उपरोक्त तीनों घटनाओं से संबंधित तीन शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर भट्टोंवाला तिराहा हरिद्वार रोड से गिरफ्तार कर उपरोक्त तीनों घटनाओं से संबंधित माल बराम किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button