रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर कुंडा दानकोट में एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें वाहन चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर बर्फ में फिसलकर टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। जिसमें कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब आठ बजे रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर कुंडा दानकोट के पास पिकअप वाहन संख्या UK 13 CA 1044 अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने वाहन हादसे की सूचना पुलिस चौकी दुर्गाधार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जहां वाहन चालक सतीश चंद्र पुत्र नथनलाल निवासी कुंडा दानकोट (रुद्रप्रयाग) की डेड बॉडी को खाई से निकाला। जिसके बाद डेड बॉडी जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, गुरुग्राम से आया एक टेंपो ट्रैवलर वाहन सोनप्रयाग से होते हुए त्रियुगीनारायण की तरफ जा रहा था। वाहन में 13 यात्री सवार थे। तभी यह वाहन किमाणा तोक के पास अचानक बर्फ में फिसल कर पहले सड़क पर पलटा, फिर करीब 15-20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वाहन में सवार लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। सभी यात्रियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। तीन-चार यात्रियों के चेहरे और पैर पर चोट लगी है।
0 2 1 minute read