उत्तराखंड
Trending

उत्‍तराखंड में आई फ्लू के तेजी से बढ़ते मामले , जानिए कैसे करें बचाव ।

Rapidly increasing cases of eye flu in Uttarakhand, know how to prevent.

प्रदेश में डेंगू के बाद आई फ्लू संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, चार जिलों में 102 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 94 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में डेंगू के कुल 102 मामले मिले हैं। इसमें देहरादून में 94, नैनीताल में चार, पौड़ी में दो व हरिद्वार जिले में एक मामला सामने आया है। डेंगू रोकथाम के लिए शासन स्तर से सभी जिलाें को पहले ही दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं।

जानिए आई फ्लू के लक्षण 

  • आंखें लाल, सूजी और चढ़ी हुईं
  • आंखों से पानी या चिपचिपा पदार्थ निकलना
  • आंखों में जलन या खुजली महसूस होना
  • प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता
  • सुबह पलकों पर पपड़ी जमना

राहत के लिए करें ये उपाय

  • अपनी आंखों पर ठंडा सेक लगाना
  • कृत्रिम आंसुओं का प्रयोग करना
  • अपनी आंखें मलने से बचें

इन बातों का रखें ध्यान

  • अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं
  • अपनी आंखों को छूने से बचें
  • रोग की स्थिति में आंखों के मेकअप से बचें
  • आंखों के संपर्क में आने वाली किसी भी सतह को साफ और कीटाणु रहित करें
  • दूसरों के साथ तौलिया, वाश क्लाथ या आंखों का मेकअप साझा करने से बचें
  • कांटेक्ट लेंस बाहर निकालें और निर्माता के निर्देशों के अनुसार साफ करें।
  • संक्रमण की स्थिति में तैराकी से बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button