हादसा रामनगर- बरसती रपटे में बही यात्रियों से भरी बस, कुल 35 लोग सवार थे बाल– बाल बचे यात्री।
रामनगर में एक बार फिर से बारिश का कहर देखने को मिला है, जिला नैनीताल के रामनगर में धनगढ़ी पुल में यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले के बह गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे, जिनको जेसीबी की मदद से बचा लिया गया है, इस प्रकार के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं जहां पर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बरसाती नाले पार करने की कोशिश कर रहे हैं।