देहरादून। 16वीं सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप ने परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल को रंगीन बना दिया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने खिलाड़ियों को उत्साहित किया और उनका समर्थन किया। इस अवसर पर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की टीमें ने उच्चतम प्रतियोगिता का अनुभव दिया। सबसे अधिक गोल मारने वाले खिलाड़ी अबिर (झारखंड) और यशवी कल्सिया (छत्तीसगढ़) रहे। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पुरुष आयुष राज (उत्तर प्रदेश) और महिला त्रिशा कौर (झारखंड) चुने गए।
यह प्रतियोगिता 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित हुई और देशभर से 28 टीमों ने भाग लिया। इस उत्सव में उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने भी भाग लिया। सेमी फाइनल में, राजस्थान ने महाराष्ट्र को 5-4 से हराया और उत्तर प्रदेश ने असम को 11-2 से हराया। फाइनल में, राजस्थान ने उत्तर प्रदेश के सामने 1-9 के स्कोर से हार मानी। महिलाओं के फाइनल में, असम ने तमिलनाडु को 9-3 से हराया।
इस अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा खिलाड़ियों के समर्थन में मौजूद रहे। उत्तराखंड रोल बॉल एसोसिएशन के प्रेजिडेंट पंकज भारद्वाज, सेकेट्री चित्रांजलि नेगी, अमित भाटिया, आशीष नेगी, शिवम् भरद्वाज, वशिष्ठ कुमार, सूरज शंकर धीमान, सतीश कुमार, डॉ. वरुण प्रताप सिंह, रीना धीमान, प्रियांक शर्मा, आर्यन, दून गर्ल्स स्कूल की निदेशक मोनिशा दत्ता और दून गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल सुमाली देवगन, और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
0 1 1 minute read