सोमवार को राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हिन्दी विभाग द्वारा उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मनाई गई। जिसमें हिंदी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. बी.आर. भद्री द्वारा मुंशी प्रेमचंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में संस्कृत विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. एस.पी. भट्ट जी द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रेमचंद जी की रचनाओं से अवगत कराया गया। अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. अंधरूति शाह जी ने मुंशी प्रेमचंद जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को साहित्य सजृन के लिए प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में हिमांशी अंजलि खवास, मीनाक्षी, प्राची आदि छात्राओं ने भी मुंशी प्रेमचंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताते हुए बधाई प्रेषित की तथा विद्यार्थियों को प्रेमचंद जी के जीवन वृत्त से प्रेरणा लेने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. बी. आर. भद्री सहित संस्कृत विभाग के प्रभारी डॉ. एस. पी. भट्ट, अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉ. अंधरूति शाह जी अनेक प्राध्यापक, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।