नई दिल्ली । इनडोर और आउट-ऑफ-होम एडवरटाइजिंग और साइनेज उद्योग के आधुनिक और शानदार नवाचार को प्रदर्शित करने के लिए 53वां मीडिया एक्सपो नई दिल्ली होने जा रहा है जिसमें मीडिया सॉल्यूशंस की दुनिया के नए और प्रवर्तनकारी समाधान प्रदर्शित किए जाएंगे। 12 से 14 सितंबर 2024 तक नई दिल्ली की प्रगति मैदान में होने वाले इस शो में 120 से ज्यादा प्रदर्शकों भाग लेंगे, जो भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मीडिया एक्सपो नई दिल्ली 2024 एक ऐसा बहुप्रतीक्षित व्यवसाय मेला है, जो एडवरटाइजिंग, प्रिंटिंग, ब्रांडिंग और साईनेज उद्योग की प्रत्येक कड़ी को जोड़कर एक छत के नीचे लाता है। यह पूरा मेला 12000 स्क्वायर मीटर के क्षेत्रफल में लगेगा जिसमें 200 से ज्यादा अग्रणी ब्रांड्स अलग-अलग श्रेणियां में अपने नवाचार दिखाएंगे जैसे की प्रिंटिंग इक्विपमेंट और टेक्नोलॉजी, साईनेज और साइन सिस्टम, रिटेल और इनडोर-आउटडोर डिस्प्ले, डिजिटल साईनेज, प्रिंटिंग इंक, मीडिया और फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी आदि।
इस एक्सपो में भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े खिलाड़ी जैसे कि एचपी, कलरजेट, मोनोटेक, टेक्नोवा, नेगी, कोनिका मिनोल्टा, फुजीफिल्म, कोंस्बर्ग, मिमाकी, एप्सन आदि अपनी नवीनतम पेशकश और इनोवेशन को प्रदर्शित करेंगे।
आज इस क्षेत्र में भी सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी के उपयोग पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है, जो पर्यावरण के प्रति बढ़ती सजगता को परिलक्षित करता है। डिजिटलीकरण के बढ़ने से उत्पादों और टेक्नोलॉजी में नवाचार करने की ज़रूरत और बढ़ गई है। कुछ बड़े ब्रांड अपने ऐसे उत्पाद भी प्रदर्शित करेंगे जो इको-फ्रेंडली है, रीसायकल किए जा सकते हैं, कम बिजली का उपयोग करते हैं, और आज के समय की आवश्यकताओं के अनुरूप है।
प्रिंटिंग के क्षेत्र में सस्टेनेबिलिटी, डिजिटल आउट-आफ-होम के बढ़ते प्रभाव और प्रिंटिंग की भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण परिचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विषय-विशेषज्ञ अपने मत रखेंगे। इसके अलावा एक सत्र सही लागत मूल्यांकन के साथ अपना मुनाफा बढ़ाने पर भी होगा। इसके साथ ही मेहता हाईटेक UV प्रिंटर और एप्सन इंडस्ट्रियल प्रिंट हेड टी 3200 का टेक लॉन्च भी किया जाएगा।
अपने इस आगामी कार्यक्रम को लेकर मेसी फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर श्री राज मानेक ने कहा, “पिछले दो दशकों से सफलतापूर्वक चल रहा मीडिया एक्सपो मात्र एक प्रदर्शनी से बढ़कर और विशाल स्वरूप ले चुका है। यह विचारों, रचनात्मकता और टेक्नोलॉजी का एक संगम है और इनडोर और आउटडोर विज्ञापन, ब्रांडिंग और साइनेज उद्योग के सभी हितधारकों से मिलने के लिए एक आदर्श मंच है। हमारा लक्ष्य एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां इस निरंतर बदल रहे उद्योग के पेशेवर, एक्सपो में नवाचारों को अनुभव कर सकें और खुद बदलाव के साथ रूबरू हो सकें। इसके अलावा, यह शो विचारों के आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगा जिससे सार्थक व्यापारिक संबंध और साझेदारी स्थापित हो सके। यहां प्रदर्शित होने वाले नवाचार न केवल इस उद्योग को आगे बढ़ाएंगे, बल्कि रचनात्मकता और दक्षता के नए मानक भी स्थापित करेंगे।
0 3 2 minutes read