Dehradunमनोरंजनसामाजिक

मैग्नीटो एक्स क्रिएटर इवेंट में उत्तराखंड के क्रिएटरों ने एक दूसरे के साथ साझा किए अनुभव।

ब्यूरो रिपोर्ट: वीर कश्यप

मैग्नीटो एक्स क्रिएटर ने उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में से उभरते 100 प्रतिभाशील क्रिएटरों को एकत्र कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यकर्म में प्रसिद्ध क्रिएटर परितोष आनंद ने क्रिएटरो को रचनात्मक सपनों का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यकर्म में पहुंचे एमएमए फाइटर अंगद बिष्ट ने अपने जीवन के अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया।

सेल्फी लेते क्रिएटर।

यह इवेंट उत्तराखंड की रचनात्मक समुदाय की महत्वपूर्ण मानवीय गति की प्रतिष्ठा है, साथ ही भविष्य में की जाने वाली और भी साहसी प्रयासों के लिए मार्ग प्रशस्त करती है।

मैग्नीटो एक्स क्रिएटर के आयोजकों ने सफल कार्यकर्म के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाज की उन्नति के लिए ऐसे आयोजन करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया, जो जहां रचनात्मकता और सहयोग की वातावरण को बढ़ावा देने में सहायक साबित हो सके।

यह इवेंट कला, डिज़ाइन, उद्यमिता, लेखकों और विभिन्न क्षेत्रों के क्रिएटरो को एक मंच मिला जहां उन्होंने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किए।

कार्यकर्म करवाने वालों में आशीष राज, अहनाफ हसन, आर्यन सिंह, आकांक्षा बिष्ट,रिजवान खान , वैभव बिष्ट, वंशिका प्रधान व अन्य टीम मेंबर मौजूद रहे।

मैग्नीटो एक्स क्रिएटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केक काटते डिजिटल क्रिएटर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button