गौचर / चमोली। गिरफ़्तारी वारंट की शत-प्रतिशत तामील हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में 23.04.24 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग द्वारा फौजदारी वाद संख्या 119/2019 तथा वाद संख्या 120/2019 धारा 138 एन आई एक्ट से सम्बन्धित वांरटी *केदार सिंह जगवान पुत्र स्वर्गीय धन सिंह जगवान निवासी ग्राम भैंस गांव सांदर थाना अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग उम्र 48 वर्ष को अगस्त्यमुनि से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
0 0 Less than a minute