DehradunWeatherउत्तराखंड

देहरादून में बरसाती नाले पर फंसी इनोवा, 5 लोग थे सवार।

Innova hanging on rain drain in Dehradun, 5 people were on board.

देहरादून में बारिश के चलते शिमला बाइपास स्थित हसनपुर कल्याणपुर के मलूक चंद क्षेत्र में बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया. इस दौरान एक इनोवा नाले के तेज बहाव में बह गई.कार को बहता देख वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद हसनपुर के प्रधान शराफत अली ने ग्रामीणों को बुलवाकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.इस दौरान उन्होंने कार सवार देहरादून निवासी पांच लोगों के सुरक्षित निकाला.

इसके बाद कार को भी जेसीबी से बांधकर बाहर निकाला गया.प्रधान शराफत अली नें बताया  कि कार सवार हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित दंत चिकित्सालय में चिकित्सक व अन्य पदों पर सेवारत हैं. दोपहर में वह घर लौट रहे थे इसी दौरान कार नाले में बह गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button