Dehradun
Trending

देहरादून में DIG /SSP ने असहाय बुजुर्ग महिला को भोजन कराकर सकुशल पहुंचाया उनके परिचितों के घर।

In Dehradun, the DIG / SSP provided food to a helpless elderly woman and brought her safely to her acquaintance's house.

शनिवार को  पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  दलीप सिंह कुँवर जब  शहर भ्रमण करने के बाद अपने आवास की तरफ़ आ रहे थे तो उनको अपने आवास के बाहर एक असहाय बुजुर्ग महिला दिखाई दी जो उनके गेट के बाहर बैठी थी, जब SSP देहरादून ने उनसे बात की तो बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया कि वह भूखी है यह सुनते ही SSP देहरादून महोदय ने स्वयं महिला को अपने आवास में लाकर उनको भोजन कराया ! 

भोजन करने के पश्चात बुजुर्ग महिला द्वारा DIG/SSP देहरादून को आशीर्वाद देकर उनका धन्यवाद किया! 

महिला का नाम पता पूछने के बाद DIG/SSP देहरादून महोदय ने नालापानी चौकी प्रभारी श्रीमती कुसुम पुरोहित को तत्काल मौक़े पर बुलाकर बुजुर्ग महिला को सकुशल उनके परिचितों के सुपुर्द किया,परिचितों द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर पुलिस का धन्यवाद किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button