ब्यूरो रिर्पोट: वीर कश्यप
अक्सर आपने नकली दवाई बेचने वालो गिरोह की खबरे तो सुनी ही होगी, हाल ही में ऐसा ही एक मामल देहरादुन से सामने आया। जिसमे दून पुलिस ने नकली दवाई बनाने वाले गिरहो का भांडा फोड़ किया है,
राजधानी में नकली दवाओं का मामला सामने आने के बाद अब औषधि विभाग ने अपनी विजिलेंस को सक्रिय कर आम लोगों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने बताया कि टोल फ्री नंबर 18001804246 पर कोई भी व्यक्ति नकली दवाओं से जुड़ी शिकायत दर्ज कर सकता है इसके साथ ही ड्रग कंट्रोलर ने आदेश जारी कर सभी औषधि एवं वरिष्ठ औषधि निरीक्षक और गढ़वाल कुमाऊं की लाइसेंसिंग अथॉरिटी को आवंटित क्षेत्र में दवाओं की गुणवत्ता की जांच करके रिपोर्ट देने को भी कहा हैं,उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि कई बार आदेश के बावजूद कई अफसर इसकी रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं उन्होंने बताया कि आगे से इसे गंभीर लापरवाही मानकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।