सामाजिक
Trending

मैं वचन देती हूं कि पति को धोखा नहीं दूंगी का शपथ पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वायरल जानिए क्या है पूरा मामला

मैं वचन देती हूं कि पति को धोखा नहीं दूंगी’…सोशल मीडिया पर शादी का शपथ पत्र वायरल हो रहा है। दरअसल, sdm ज्योति मौर्य का मामला इन दिनों खूब उछल रहा है। ज्योति पर आरोप है कि एसडीएम बनने के बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया। उनके पति का सफाई कर्मचारी का आरोप है कि उसने बड़ी मेहनत से और पैसे उधार लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया और एसडीएम बनाने में साथ दिया, लेकिन जब वह sdm बन गई तो अपने पति को ही छोड़ दिया।

इस मामले के बाद सोशल मीडिया पर लगातार रील्स और मीम्स वायरल होने लगे हैं, जिसके बाद यूजर्स ने ज्योति मौर्या को खूब ट्रोल भी किया। राजस्थान में भी सोशल मीडिया पर ये मामला छाया हुआ है। राजस्थान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में 500 रुपए के स्टाम्प पर आरएएस की तैयारी कर रही पत्नी से पति ने हलफनामा लिया है।

वायरल हो रहा 500 रुपए का शपथ पत्र 3 जुलाई का बताया जा रहा है जो आरएएस की तैयारी कर रही पत्नी और पति के बीच हुआ है। स्टाम्प पर एक महिला की ओर से लिखा हुआ है कि मैं अपने पति और अन्य समस्त प्रमुख अधिकारियों के सामने ये वचन लेती हूं कि मेरे पति मेरे को अपने घर से दूर जयपुर में मेरी RAS की पढ़ाई करवा रहे हैं। अगर मैं कभी भी, कितने भी दिनों में कर्मचारी बन जाती हूं तो अपने पति को धोखा नहीं दूंगी। लेकिन फिर भी अगर ऐसा करने की मेरी मजबूरी हुई तो मुझे मेरे पद से निलंबित कर दिया जाना चाहिए और मैं खुद भी मेरे पति और उनके परिवार को जुर्माना दूंगी। इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सात वचन के बाद ये आठवां वचन
इस केस पर यूज़र्स के रील्स-मीम्स तो वायरल हो ही रहे हैं साथ ही तरह-तरह के कमेंट्स भी लोगों को खूब भा रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया कि फेरे के सातों वचनों के बाद ये आठवां वचन है। एक अन्य यूज़र ने कहा कि ऐसे पतियों को धिक्कार है जो अपनी पत्नी से हलफनामा लिखवा रहा है, पति के रूप में चंडाल है। यह स्टाम्प पेपर सही है या सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा के लिए वायरल किया जा रहा है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button