देहरादून। वीरवार को अभ्युदय फॉउंडेशन की तरफ से विजया खंडूरी ने खादिग्रामोद्योग बोर्ड की जिलाग्रामोद्योग अधिकारी डॉ अलका पांडे के साथ मिल कर पिथौरागढ़ की समूह की महिलाओं को ऑनलाइन हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया, जिसमे करीब बारह महिलाओं ने प्रतिभाग किया, आर बी आई के इंक्यूवेशन मैनेजर जितेंद्र तिवारी एवं इंटरपेनियोर एक्सपर्ट मनीष लोहनी भी इस प्रशिक्षण में उपस्थित रहे, इस प्रशिक्षण को तिवारी जी द्वारा ऑनलाइन आयोजित करवाया गया , अभ्युदय फाउंडेशन ने स्वयं भी महिलाओं के साथ मिल कर होली के रंग बनाये।
0 9 Less than a minute