रिर्पोट : दिया जोशी
पहाड़ से ही जन्मे और पहाड़ का गाना ही गाते हैं ..
रैप की दुनिया में हुए मशहूर , पहाड़ के गाने गाकर बन गये सुपरस्टार …
गौरव वाइड के रैप सांग्स का हर कोई दीवाना , सोशल मीडिया पर है ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग …
अल्मोड़ा की ऐसी शख़्सियतें जिन्होंने अल्मोडा के साथ -साथ उत्तराखण्ड का नाम भी रोशन किया है . और इन्ही शख़्सियतों में एक नाम गौरव मनकोटी का भी है .
दरअसल उत्तराखण्ड की सांसकृतिक नगरी अल्मोडा के रहने वाले गौरव मनकोटी अपने रैप सांग्स के चलते सोशल मीडिया में काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोरते हैं . जिनके गानों का हर कोई दीवाना है .
जी हाँ पहाड़ी गीत सिख – सीखकर बड़े हुए गौरव अपनी संगीत प्रतिभा से सोशल मीडिया के ज़रिए काफ़ी नाम और प्यार कमा चुके हैं . रैपिंग की दुनिया में गौरव वॉइड के नाम से जाने जाने वाले गौरव मनकोटी अपने गानों और रैपिंग स्टाइल से युवाओं के दिलों में राज कर रहे हैं . आपको बता दें साल 2019 में mtv हसल में गौरव मनकोटी उर्फ़ गौरव के कई रैप सांग्स सुपरहिट हैं , गौरव के गाये गये गाने लोगों को काफ़ी पसंद आते हैं . यह ही नहीं बल्कि गौरव की आवाज़ ना केवल उत्तराखंड वसियों को बल्कि बाहर के संगीतप्रेमियों को भी पसंद आते हैं . गौरव मनकोटी ने रैपिंग की शुरुआत 6 साल पहले की थी . गौरव ने बताया की स्कूल टाइम से ही उन्हें गाने लिखने का शोक था .
गाने लिखने की कला और अपनी बेहतरीन अवाज के चलते गौरव मनकोटी का सबसे पहला गाना “गाईस फ्रॉम द हिल “रिलीज़ हुआ . तबसे लेकर आज तक वह लगातार रैपिंग कर हैं . आपको बता दें अभी तक वॉइड 90 से भी ज़्यादा गाने गा चुके हैं , जिनके कुछ रैप सांग्स पहाड़ के बारे में रहते हैं .
गौरव को सुपरहिट सॉंग “सीधे पहाड़ से “ और “सीधे पहाड़ से “ चेप्टर 2 से लोगों से काफ़ी प्यार मिल चुका है .
आज उनका गाना बड़े उम्र के लोग ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों के मुँह पर भी सुनाई देता है ..