Dehradunउत्तराखंडक्राइम
Trending

कॉलेज से घर लौट रहे अमन भंडारी पर हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।

Four accused arrested for attacking Aman Bhandari returning home from college.

अनामिका निवासी सी ब्लॉक लेन नं0-03 सरस्वती विहार जनपद देहरादून ने अपनी लिखित तहरीर मे अंकित किया कि मेरा भाई अमन भण्डारी एसजीआरआर कॉलेज पढाई करता है कुछ दिन पूर्व उसने फेसबुक पर फारर्डेड पोस्ट कर दी थी जिसके लिए बाद मे उक्त पोस्ट डिलीट कर माफी माँग ली थी लेकिन कुछ लडके मेरे भाई को लगातार धमकी दे रहे थे और उसका पीछा कर रहे थे, इसी वजह से आज दिनांक 27-07-2023 को जब मेरा भाई अमन जब स्कूल के घर आ रहा था तभी 10-15 युवक जो एक्टिवा , बाईक , बुलट पर सवार थे द्वारा मेरे भाई को अमर उजाला के सामने रोक लिया और जबरदस्ती अपनी गाडी मे बैठाने लगे जब मेरे भाई ने उनका विरोध किया तो उक्त सभी युवको मेरे भाई पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड आदि से मेरे भाई पर हमला कर दिया

जिससे उसके सिर और हाथ पैरो मे गम्भीर चोटे आई है उक्त सभी लडके मेरे भाई को अधमरा छोडकर भाग गये, इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 388/2023 धारा 147/148/341/307/34/504/506 भा0द0वि0 बनाम अमन अंसारी आदि पंजीकृत किया गया विवेचना उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार के सुपुर्द की गई ।

https://indiatalkslive.com/a-hindu-youth-returning-home-from-college-was-attacked-by-youths-of-a-particular-community-with-weapons-and-sticks-people-of-hindu-organizations-came-out-in-support/

मामले की गम्भीरता को देखते हुए उक्त क्रम मे पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा त्वरित वैधानिक कार्यवाही एवं अभियुक्त गणो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा अभियुक्त गणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर उक्त घटना मे संल्प्ति अभियुक्त गणो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । गठित पुलिस टीमो द्वारा नामजद व घटना मे शामिल अपराधियो की धरपकड हेतु लगातार दबिशे दी गई अभियोग मे नामजद व दौराने विवेचना प्रकाश मे आये अभियुक्त गणो क्रमशः1-सानिब उर्फ साहिल पुत्र शमीम निवासी ग्राम नारायणपुर रतन थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश 2- असद खान उर्फ आसू पुत्र आसिफ खान निवासी प्रधान वाली गली माजरा थाना पटेलनगर जनपद देहरादून 3-मौ0 तल्हा पुत्र तसवुर अली निवासी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून 4-अमन पुत्र नादिर खान निवासी आजाद कालोनी गली नं0-4 थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा अभियुक्त गणो की निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त 01 लोहे की रॉड व 01 पेंचकस बरामद किये गये । अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा दोनो अभियुक्त गणो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया ।

कॉलेज से घर लौट रहे हिंदू युवक पर विशेष समुदाय के युवकों ने हथियार और डंडों से किया हमला समर्थन में उतरे हिंदू संगठन के लोग।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button