देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीके अग्रवाल और उनकी पत्नी लक्ष्मी अग्रवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों पति पत्नी ने राम नाम से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है। इसी के साथ ही कई कांग्रेस नेता और पदाधिकारी भी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।
पीके अग्रवाल और लक्ष्मी अग्रवाल को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बीजेपी में शामिल किया। दोनों पति पत्नी ने राम नाम से प्रभावित होकर बीजेपी में जाने का फैसला किया। हालांकि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करना माहरा के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने पीके अग्रवाल एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी अग्रवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण सभी पदों से मुक्त करते हुए छह सालों के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इन पर केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी का आरोप है।
0 0 1 minute read