देहरादून। सीमाद्वार स्थित राधे बीकानेर मिष्ठान भंडार में इन दिनों दीपावली पर विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। जिसके कारण राधे बीकानेर मिष्ठान भंडार लोगों की पंसद बन गया है। दून के सीमाद्वार स्थित शोरूम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सविता कपूर ने किया। उन्होंने शुरुआत करते हुए कहा कि राजस्थान की खुशबु के साथ यहां बेहतर कलेक्शन लोगों को उपलब्ध होगा। बीकानेर मिष्ठान भंडार के प्रो. भूर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लोगों में बीकानेर की क्वालिटी को लेकर विश्वास है। जिसे बनाए रखते हुए यहां पर प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे। सीमाद्वार और इंदिरानगर, ऋषिविहार, आईटीबीपी समेत मेहूंवाला से लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
0 2 Less than a minute